राकेश मेघानी की कलम से
कोतमा/अनूपपुर –आंवला नवमी व अक्षय नवमी के अवसर पर कोतमा नगर में स्थित श्री अग्रसेन धाम में अग्रवाल समाज की संस्था “अग्रसेन सामाजिक एवं सांस्कृतिक कल्याण समिति” द्वारा सांस्कृतिक व सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किये गए. जिसमें कुलदेवी माता लक्ष्मी और भगवान अग्रसेन के पूजन हवन के पश्चात विविध धार्मिक, सामाजिक कार्यक्रम आयोजित हुए, साथ ही अग्रवाल समाज द्वारा मां नर्मदा स्वास्थ्य सेवा व लोक सेवा समिति के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया.
इस शिविर में महिलाओं, पुरुषों व युवकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया व रक्तदान किया.
अनूपपुर जिला रक्तकोष द्वारा अनूपपुर जिला के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.सी.राय के मार्गदर्शन व सूक्ष्म संरक्षण में, रक्तदान संग्रहित किया गया. शिविर में कोतमा खंड चिकित्साधिकारी डॉ.के.एल. दीवान, अनूपपुर रक्तकोष प्रभारी श्रीमती डॉ स्नेहा वर्मा, अतिथि नेत्र विशेषज्ञ डॉ अंशूल सिंह मनेंद्रगढ़, कोतमा के डॉ आशीष शिवहरे, अनूपपुर जिला रक्तकोष टीम, मां नर्मदा समिति के संस्थापक संचालक श्याम सुन्दर बगड़िया, सचिव विपुल गोयनका, विधि विधाई कार्य प्रभारी गणेश अग्रवाल (वरिष्ठ अधिवक्ता) आदि की उपस्थिति में रक्तदान शिविर संपन्न हुआ.
अग्रवाल समाज के अध्यक्ष संजय अग्रवाल गुड्डू व रक्तदान प्रभारी विपुल गोयनका ने जानकारी दी कि “अग्रसेन सामाजिक एवं सांस्कृतिक कल्याण समिति” एक रजिस्टर्ड संस्था है, जो समय समय पर सामाजिक व सांस्कृतिक व समाजसेवी कार्य आयोजित करती है. इसी परिप्रेक्ष्य में आज अक्षय नवमी के पर्व पर रक्तदान शिविर लगाकर समाज के द्वारा 25 यूनिट रक्तदान किया गया है. आपने कहा कि आज के रक्तदान से उत्साहित होकर हम अग्रवाल समाज का आगामी रक्तदान शिविर न्यूनतम 50 से 100 यूनिट रक्तदान का करेंगे.
कार्यक्रम में अग्रवाल महिला मंडल और अग्रवाल युवा मंच का सहयोग सराहनीय रहा.
प्रत्येक रक्तदाता को अनूपपुर जिला रक्तकोष द्वारा रक्तदान प्रशंसा प्रमाण पत्र व रक्तदान प्रतीक स्वरूप चाबी छल्ला (की रिंग) तथा अग्रवाल समाज के द्वारा भी प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया.
कमल ड्रेसेस और कमल एक्सक्लुसिव की सफलता के बाद K3 कमल यूनिवर्स आपके शहर में नवरात्र ,दशहरा,दीवाली हर त्योहार पर नया स्टॉक
जेंट्स लेडीस और किड्स के लिए पूरी रेंज के साथ हर माह के अंतिम सप्ताह में ब्रांडेड कंपनियों के विशेष ऑफर जिसमें जींस में 40 से 50 परसेंट की डायरेक्ट कंपनी छूट इसके साथ ही शादी विवाह के लिए दुल्हन और दूल्हे का जोड़ा पगड़ी और पूरी रेंज ,साड़ियों में ब्रांडेड कंपनियों की साड़ी वेस्टर्न रेंज और बच्चों के नए आधुनिक डिजाइन के साथ पूरी रेंज उपलब्ध हर त्यौहार सीजन के अंत में विशेष ऑफर सीधे कंपनी के माध्यम से आसपास के क्षेत्र में एक मात्र स्थान जहां कंपनियों की डायरेक्ट छूट हर माह और सीजन के अंत मे 40 से 50% केवल एक ही दुकान पर K3 कमल यूनिवर्स फव्वारा चौक मनेंद्रगढ़ मो नम्बर 98938 08101
आपके आसपास के क्षेत्र के समाचार और विज्ञापन के लिए संपर्क करें राकेश मेघानी मनेंद्रगढ़ कोरिया छत्तीसगढ़ मोबाइल नंबर 8435242221
जमीन बेचना है खरीदना है ,, गाड़ी बेचना है- खरीदना है
मकान बेचना है खरीदना है
संपर्क करें -राकेश मेघानी मनेंद्रगढ़ कोरिया छत्तीसगढ़ मोबाइल नम्बर 8435242221