मनेन्द्रगढ़ – द एसोसिएशन ऑफ वी क्लब ऑफ इंडिया मनेंद्रगढ़ समर्पण के द्वारा स्वतंत्रता होटल हसदेव इन में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। वॉइस डिस्टिक प्रेसिडेंट वी अनीता फरमानिया एवं अध्यक्ष प्रीति जायसवाल के द्वारा ध्वजारोहण किया ।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वी ज्योति अग्रवाल ने भाषण सीखने के साथ मंच पर भाषण देने के लिए कुछ टिप्स दिए क्लब के सभी सदस्यों ने उत्साह पूर्वक स्वतंत्रता दिवस समारोह में हिस्सा लिया।
समारोह में क्लब के सदस्य बबीता अग्रवाल, रश्मि जायसवाल हेमा गायकवाड सविता अग्रवाल ज्योति मजूमदार श्वेता पोद्दार प्रतिभा अग्रवाल बेबी मखीजा कमलेश अरोड़ा मंजू गोयल जी लीना शाह उपस्थित रही
वी अनीता फर्मानिया ने देश प्रेम और मात्रभूमि की भावना को सर्वोपरि बताया ।15 अगस्त को मनेंद्रगढ़ जिला बना जो हमारे भारत का स्वतंत्रता दिवस है जिसे हर वर्ष 15 अगस्त को मनेंद्रगढ़ के साथ देश भर में हर्ष उल्लास के साथ मनाया जाएगा । यह मनेंद्रगढ़ क्षेत्र वासीयो के साथ प्रत्येक भारतीय को एक नई शुरूआत की याद दिलाता है। इस दिन 200 वर्ष गुलामी के बाद एक नए युग की शुरूआत हुई थी। इसी तरह मनेंद्रगढ़ को जिले की सौगात मिली मनेंद्रगढ़ विकाश के साथ अग्रसर हो रहा है 15 अगस्त 1947 वह भाग्यशाली दिन था जब भारत को ब्रिटिश उपनिवेशवाद से स्वतंत्र घोषित किया गया और नियंत्रण की बागडोर देश के नेताओं को सौंप दी गई। भारत द्वारा आजादी पाना उसका भाग्य था, क्योंकि स्वतंत्रता संघर्ष काफी लम्बे समय चला और यह एक थका देने वाला अनुभव था, जिसमें अनेक स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने जीवन कुर्बान कर दिए। आजाद भारत का स्वर्णिम युग की शुरूआत हुई इसी तरह मनेंद्रगढ़ के लिए जिला बनाओ आन्दोलन में मनेंद्रगढ़ के बच्चे बुढ़े और जवानों ने हर तरह से स्वतंत्रता सेनानी के रूप में योगदान दिया कई दशक ये लड़ाई चली और मनेंद्रगढ़ को जिले के रूप में आजादी मिली यह अवसर मनेंद्रगढ़ के लिए जीवन्त स्वतंत्रता दिवस है जो हर साल आजादी के रूप में मनाया जाएगा