एम सी बी (खड़गवा)। देश लगातार गैस सिलेंडर के मूल्यों में हो रही वृद्धि से पीड़ित पूरे प्रदेश की जनता के साथ इस महंगाई के विरुद्ध लड़ाई लड़ने के लिए प्रदेश के सभी जगह में प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष के आह्वान पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया।
युवा कांग्रेस मनेंद्रगढ़ के विधानसभा अध्यक्ष मनोज शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने बस स्टैण्ड खड़गवां पर केंद्र सरकार की नीतिओ को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर देश की जनता को महंगाई के दलदल में धकेलने का आरोप लगाया साथ ही इस देश में पेट्रोल डीजल के साथ-साथ गैस सिलेंडर के लगातार बढ़ते हुए मूल्यों पर कदम ना उठाने पर इस देश की जनता के ऊपर जानबूझकर मूल्य वृद्धि थोपने का आरोप भी लगाया, साथ ही बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। इस मौके पर राम मनोज शर्मा ने कहा केंद्र सरकार ने गैस के दामों में वृद्धि करके आम जनमानस की कमर तोड़ दी है पहले से ही महंगाई से त्रस्त जनता के ऊपर सरकार ने गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाकर अतिरिक्त आर्थिक बोझ डाल दिया है, लगातार बढ़ती महंगाई से आम जनता परेशान है लोग केवल चुनावी रेलिया आमसभा करने में व्यस्त हैं ऐसा प्रतीत हो रहा है इस देश में प्रधानमंत्री देश चलाने के लिए नहीं देश के विभिन्न जगहों मैं अपनी सरकार बनाने के लिए चुना है।
युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष हाफिज मेमन ने भी कहा केंद्र सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में 50 रुपए की बढ़ोतरी और कमर्शियल गैस में 350 रुपए की वृद्धि की है, जिसका युवा कांग्रेस घोर विरोध करती है पुर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजकुमार केशरवानी में कहा कि केंद्र सरकार का काम अडानी और अंबानी को लाभ पहुंचाना है, लेकिन जनता के प्रति केंद्र सरकार को कोई सहानुभूति नहीं है. सत्ता में आने से पहले भाजपा ने बहुत हुई महंगाई की मार, अबकी बार भाजपा सरकार नारा दिया था।*
सरकार ने मार्च के पहले दिन ही गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाकर होली के त्यौहार का रंग फीका कर दिया है इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया। इस मौके पर युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष हफीज मेमन सांसद प्रतिनिधि अशोक श्रीवास्तव, वरिष्ठ कांग्रेसी ओंकार नाथ पांडे, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राजकुमार केसरवानी, सहित सैकङो यूवा कांग्रेस के पद अधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहें।*