राकेश मेघानी -एम सी बी / कोरिया

मनेन्द्रगढ़/राष्ट्र निर्माण में राष्ट्रीय सेवा योजना की महत्वपूर्ण भूमिका है,साथ ही राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक अच्छे नागरिक बनते हैं जो समाजहित में कार्यरत रहते हैं


“ग्रामीण विकास में युवाओं की भूमिका” पर आधारित शा.नवीन महाविद्यालय जनकपुर की राष्ट्रीय सेवायोजना इकाई के ग्राम पतवाही में लगे सात दिवसीय विशेष शिविर के उद्घाटन के अवसर पर अपने उद्बोधन में कार्यक्रम अधिकारी अतुल कुमार वर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना युवाओं को दिशा देने का कार्य करता है कि उन्हें समाज के विकास हेतु किस तरह कार्य करना चाहिए.
कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डॉ अवनीश पटेल तथा ग्रामपंचायत सचिव सुश्री नाजिया खान के द्वारा किया गया । डॉ पटेल के द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना राष्ट्र निर्माण में राष्ट्रीय सेवा योजना की महत्ता पर प्रकाश डाला गया महाविद्यालय के अंग्रेजी के सहायक प्राध्यापक हेमन्त बंजारे के द्वारा इसक कार्यक्रम की विशेषता के बारे में बताया गया, सात दिवसीय कार्यक्रम की रुपरेखा के बारे में परिचय कार्यक्रम अधिकारी अतुल कुमार वर्मा के द्वारा विस्तार से बताया गया। महाविद्यालय के बी एल सोनवानी, महावीर पैकरा, विनीत कुमार पाण्डेय,परमानन्द,ऋषभ बोरकर,राजेश कुरै, रामलाल पटेल, धीरेन्द्र गुप्ता , सहित बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों के साथ ग्रामीण जन उपस्थित रहे

Spread the love