बैकुंठपुर नगरपालिका में 20 वार्ड है और शिवपुर-चरचा नगर पंचायत में 15 वार्ड शामिल हैं। दोनों नगरीय निकायों में चुनाव की तिथि घोषित हो गई है। चुनाव से 3 महीने पूर्व कोरिया जिले को विभाजित कर मनेंद्रगढ़ को नया जिला घोषित किया गया था।
राकेश मेघानी की कलम से
कोरिया विभाजन और खडग़वां ब्लॉक को कोरिया जिले से हटाकर मनेंद्रगढ़ में शामिल किया गया जिसका विरोध बैकुंठपुर के सभी राजनीतिक दलो के द्वारा किया जा रहा है। विवाद इतना बढ़ गया जिसमें नगरीय निकाय चुनाव का भाजपा-कांग्रेस, गोंगपा, सपा व बसपा सहित सभी राजनीतिक दलों ने बहिष्कार कर दिया। यहां तक कि किसी भी पार्टी के प्रत्याशी नामांकन खरीदने नहीं गए।
कोरिया जिला विभाजन का विरोध जिसे लेकर शुरु हुआ आंदोलन जो नगरीय निकाय चुनाव के बहिष्कार तक पहुंच गया । जिले के भाजपा-कांग्रेस सहित अन्य राजनीतिक दलों ने बैकुंठपुर नगरपालिका और शिवपुर-चरचा नगर पंचायत चुनाव का एकमत से बहिष्कार किया था। इतना ही नही चुनाव तिथि घोषित होने के बाद से 4 दिन तक नामांकन पत्र खरीदने कोई भी प्रत्याशी नहीं आया था। इसी बीच प्रशासन ने प्रयास किया और निर्दलीयों से नामांकन भरवा दिया था। प्रशासन के इस रवैय्ये का विरोध राजनीतिक दलों ने किया और शहर बंद कराया। दूसरी ओर भाजपा ने निर्दलीयों का नामांकन भराए जाने का आरोप कांग्रेस पर लगाया । नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन भाजपा जिलाध्यक्ष ,उपाध्यक्ष के साथ अन्य सभी पार्षद प्रत्याशी कलक्टोरेट पहुंचे और जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष नामांकन भरा ।
बैकुंठपुर नगरपालिका नगरीय निकाय चुनाव के लिए 20 वार्डो में 70 नामांकन भरे गए ।
कमल ड्रेसेस और कमल एक्सक्लुसिव की सफलता के बाद K3 कमल यूनिवर्स आपके शहर में नववर्ष ,के साथ हर त्योहार पर नया स्टॉक
जेंट्स लेडीस और किड्स के लिए पूरी रेंज के साथ हर माह के अंतिम सप्ताह में ब्रांडेड कंपनियों के विशेष ऑफर जिसमें जींस में 40 से 50 परसेंट की डायरेक्ट कंपनी छूट इसके साथ ही शादी विवाह के लिए दुल्हन और दूल्हे का जोड़ा पगड़ी और पूरी रेंज ,साड़ियों में ब्रांडेड कंपनियों की साड़ी वेस्टर्न रेंज और बच्चों के नए आधुनिक डिजाइन के साथ पूरी रेंज उपलब्ध हर त्यौहार सीजन के अंत में विशेष ऑफर सीधे कंपनी के माध्यम से आसपास के क्षेत्र में एक मात्र स्थान जहां कंपनियों की डायरेक्ट छूट हर माह और सीजन के अंत मे 40 से 50% केवल एक ही दुकान पर K3 कमल यूनिवर्स फव्वारा चौक मनेंद्रगढ़ मो नम्बर 98938 08101
आपके आसपास के क्षेत्र के समाचार और विज्ञापन के लिए संपर्क करें राकेश मेघानी मनेंद्रगढ़ कोरिया छत्तीसगढ़ मोबाइल नंबर 8435242221
जमीन बेचना है खरीदना है ,, गाड़ी बेचना है- खरीदना है
मकान बेचना है खरीदना है
संपर्क करें -राकेश मेघानी मनेंद्रगढ़ कोरिया छत्तीसगढ़ मोबाइल नम्बर 8435242221