लक्ष्य पूरा करने में लगा प्रशासन
राकेश मेघानी की कलम से
मनेंद्रगढ़ -. टीकाकरण का महा अभियान चल रहा है लक्ष्य पूरा करने का दबाव इतना बढ़ गया कि मरे हुए व्यक्ति को ही कोरोना को दूसरा टीका लगाने का प्रमाण पत्र जारी कर दिया जबकि व्यक्ति की मृत्यु आठ महीने पहले ही हो गई। टीकाकरण महाअभियान के 48 घंटे बाद भी आंकड़ों की स्थिति साफ नहीं हो सकी। इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है आंकड़ों में किस तरह से लक्ष्य को पूरा किया जा रहा है।
राजकुमार यादव ने बताया मेरे पिता स्व अशोक कुमार यादव पिता राम सहाय यादव उम्र 64 वर्ष ने पहला टीका 14 अप्रेल 21 को लगवाया था। 30 अप्रेल को उनकी मृत्यु हो गई। उसके बाद 3 दिसंबर 21 को टीकाकरण के महाअभियान के तहत कोरोना का दूसरा टीका लगाने का मेसेज आया
टीकाकरण अभियान में दूसरा टिका लगना और उनका होना दर्शा दिया गया। वहीं प्रमाण पत्र में टीकाकरण का स्थान सी एच सी मनेंद्रगढ़ और लगाने वाले का नाम पुष्पा मिंज भी आ गया है। टीकाकरण के महा अभियान के तहत 48 घंटे बाद भी जिला प्रशासन टीकाकरण के ब्लॉक स्तर से ही आंकड़े नहीं जुटा पाया है। जिसके चलते आंकड़ों में इस तरह की बातें सामने आ रही है।
कमल ड्रेसेस और कमल एक्सक्लुसिव की सफलता के बाद K3 कमल यूनिवर्स आपके शहर में नववर्ष ,के साथ हर त्योहार पर नया स्टॉक
जेंट्स लेडीस और किड्स के लिए पूरी रेंज के साथ हर माह के अंतिम सप्ताह में ब्रांडेड कंपनियों के विशेष ऑफर जिसमें जींस में 40 से 50 परसेंट की डायरेक्ट कंपनी छूट इसके साथ ही शादी विवाह के लिए दुल्हन और दूल्हे का जोड़ा पगड़ी और पूरी रेंज ,साड़ियों में ब्रांडेड कंपनियों की साड़ी वेस्टर्न रेंज और बच्चों के नए आधुनिक डिजाइन के साथ पूरी रेंज उपलब्ध हर त्यौहार सीजन के अंत में विशेष ऑफर सीधे कंपनी के माध्यम से आसपास के क्षेत्र में एक मात्र स्थान जहां कंपनियों की डायरेक्ट छूट हर माह और सीजन के अंत मे 40 से 50% केवल एक ही दुकान पर K3 कमल यूनिवर्स फव्वारा चौक मनेंद्रगढ़ मो नम्बर 98938 08101
आपके आसपास के क्षेत्र के समाचार और विज्ञापन के लिए संपर्क करें राकेश मेघानी मनेंद्रगढ़ कोरिया छत्तीसगढ़ मोबाइल नंबर 8435242221
जमीन बेचना है खरीदना है ,, गाड़ी बेचना है- खरीदना है
मकान बेचना है खरीदना है
संपर्क करें -राकेश मेघानी मनेंद्रगढ़ कोरिया छत्तीसगढ़ मोबाइल नम्बर 8435242221