

बैठक में अन्य पिछड़ा वर्ग रेलवे कर्मचारी संगठन के पदाघिकारियों द्वारा कर्मचारियों के मूलभूत शिकायतों, समस्याओं के निराकरण हेतु विभिन्न मुद्दे दिये थे जिन पर विभागीय टिप्पणी के आधार पर सभी मुद्दों पर मंडल रेल प्रबंधक के समक्ष गहन चर्चा की गई
राकेश मेघानी की कलम से
बिलासपुर – मंडल रेल प्रबंधक सभाकक्ष में
मंडल रेल प्रबंधक आलोक सहाय की उपस्थिति में बिलासपुर मंडल अन्य पिछड़ा वर्ग रेलवे कर्मचारी संगठन के पदाघिकारियों के साथ अनौपचारिक बैठक आयोजित की गई । इस बैठक में अपर मंडल रेल प्रबंधक श्याम सुंदर, सभी शाखाधिकारी, अन्य पिछड़ा वर्ग रेलवे कर्मचारी संगठन के मंडल अध्यक्ष, मंडल सचिव एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे । बैठक में अन्य पिछड़ा वर्ग रेलवे कर्मचारी संगठन के पदाघिकारियों द्वारा कर्मचारियों के मूलभूत शिकायतों, समस्याओं के निराकरण हेतु विभिन्न मुद्दे दिये थे जिन पर विभागीय टिप्पणी के आधार पर सभी मुद्दों पर मंडल रेल प्रबंधक के समक्ष गहन चर्चा की गई । इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक
आलोक सहाय ने बैठक में उठाए गए सभी मुद्दों पर आवश्यक कार्यवाही करते हुये नियमानुसार निराकरण करने की बात कही । साथ ही रेलवे द्वारा की जा रही सभी विकास कार्यों में प्रशासन का सहयोग करने के लिए संगठन की तारीफ की गई | वरि. मंडल कार्मिक अधिकारी
प्रदीप मिश्रा द्वारा बैठक का समन्वयन किया गया ।