शहर विकास के लिए सदैव तत्पर है प्रदेश की कांग्रेस सरकार महापौर कंचन जायसवाल .
महापौर ने 88.498 लाख के विभिन्न्न निर्माण कार्यों का किया भूमिपूजन, सभापति गायत्री बिरहा, व नगर निगम के जनप्रतिनिधि रहे मौजूद .
राकेश मेघानी की कलम से
एम सी बी / चिरमिरी । रविवार को चिरमिरी नगर पालिक निगम की प्रथम नागरिक महापौर कंचन जायसवाल ने सभापति गायत्री बिरहा व नगर निगम के जनप्रतिनिधियों के साथ शहर की जनता को अधिक से अधिक लाभ पहुँचाने के उद्देश्य से 14 वे एवं 15 वे वित्त आयोग मद से लगभग 88.498 लाख के विभिन्न निर्माण कार्यों का विधिवत भूमिपूजन कर क्षेत्र की जनता को बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।
जिसमें वार्ड क्रमांक 02, अनिता पेट्रोल पंप से लोकनाथ सोंधिया के घर तक एवं पप्पू सैलून से ग्राम पंचायत पुलिया तक, अब्दुल हामीद वार्ड पोंड़ी में फुटपाथ निर्माण कार्य, लागत 10.747 लाख, वार्ड क्रमांक 02 पंडित दीनदयाल चौक से स्लाटर हाउस तक, पोंड़ी में फुटपाथ निर्माण कार्य, लागत 22.811 लाख, वार्ड क्रमांक 01, निगम कार्यालय के पास मालवीय नगर वेस्ट चिरमिरी में सी.सी. नाली निर्माण कार्य, लागत 1.945 लाख, वार्ड क्रमांक 05 विजय सिंह के घर के पीछे आटीशन ब्लाक राजेन्द्र के घर के पास 44 नम्बर दफाई आँगनबाड़ी से कल्वर्ट तक 96 नंबर दफाई एवं ललन पाण्डेय से झुरुराम के घर तक आर सी.सी. ड्रेन निर्माण कार्य, लागत 22.798 लाख, इसी प्रकार वार्ड क्रमांक 01 केराडोल पानी टंकी के पास से पुलिया तक मेन रोड़ मालवीय नगर पोंड़ी में सी.सी. नाली निर्माण कार्य, लागत राशि 5.817 लाख,वार्ड क्रमांक 04 चंदन के घर के पीछे से द्वारिका के घर तक पोंड़ी में सी.सी. नाली निर्माण कार्य, लागत राशि 3.236 लाख रुपए , इसी प्रकार राज्यवर्तित योजना के तहत साजापहाड़ में मुक्तिधाम निर्माण कार्य लागत राशि 21.144 लाख रुपए के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया गया ।
इस दौरान महापौर कंचन जायसवाल ने कहा की प्रदेश में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व नगरीय प्रशासन मंत्री शिवकुमार डहरिया के नेतृत्व में प्रदेश का चहुमुखी विकास हो रहा है । नगरीय निकाय क्षेत्र में लगातार विभिन्न प्रकार के मद राशि से विकास के कार्य किये जा रहे है, जिससे क्षेत्र की जनता की सीधे लाभ मिल रहा है ।
इस दौरान नगर निगम के एमआईसी रज्ज़ाक खान, संदीप सोनवानी, शिवांश जैन, सोहन खटीक, राय सिंह, हेमलता मुख़र्जी, एल्डरमैन उमाशंकर अलगमकर, शहाबुद्दीन, राजेन्द्र बेदी, पार्षद सन्नी कुमार चौहथा, अजय बघेल, सुनील, मुकेश, प्रताप चौहान, राहुल भाई पटेल, नगर पालिक निगम के अधिकारीगण व क्षेत्र के आमजनमानस मौजूद रहे ।