बी.एस.सी. नर्सिंग फ्रेशर बैच का हुआ स्वागत
बैकुंठपुर – न्यू लाईफ हेल्थ एण्ड एजुकेशन सोसायटी द्वारा संचालित न्यू लाईफ इंस्टीट्यूट आफ नर्सिंग बैकुंठपुर में बी.एस.सी. नर्सिंग फ्रेशर छात्र-छात्राओं के आगमन के उपल़क्ष्य में विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आरंभ मुख्य अतिथि डाॅ. राकेश कुमार शर्मा, डाॅ प्रिंस जायसवाल, श्री कावड़ीया, प्राचार्या डाॅ0 अंजना सेमुएल एवं उप प्राचार्या तितिक्षा राज के द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन से हुआ। अतिथियों के सम्मान उपरांत स्वागत नृत्य छात्राओं के द्वारा प्रस्तुत किया गया, इसके उपरान्त बी.एस.सी. नर्सिंग के छात्रांओ के द्वारा रैम्प वाक एवं विविध कार्यक्रम जैसे, राजस्थानी डांस, छत्तीसगढ़ी डांस, गुजराती डांस, पंजाबी डांस, ड्यूट डांस, एंव ग्रुप डांस प्रस्तुत किया गया। डाॅ प्रिंस जायसवाल के द्वारा उद्बोधन में नर्सिंग शिक्षा के महत्व के बारे में बताया गया।
डाॅ. राकेष कुमार शर्मा के द्वारा आयोजित कार्यक्रम की सराहाना की गई एवं छात्र छात्राओं को भविष्य में इमानदारी से आगे बढ़ते हुए सदैव प्रयत्न करने का संदेष दिया। प्राचार्या डाॅ0 अंजना सेमुएल के द्वारा छात्र- छात्राओं को उज्जवल भविष्य एवं उत्कृष्ठ कार्य के बारे में प्रेरित किया गया। कार्यक्रम समापन के पश्चात् उप प्राचार्या मिसेस तितिक्षा राज के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया। कार्यक्रम का संचालन बी.एस.सी. नर्सिंग चतुर्थ वर्ष के छात्रा कोमल एवं ज्योति के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के समापन के पष्चात भोजन का सभी ने एक साथ आनंद उठाया।
मुख्य अतिथियों के द्वारा फ्र्रेषर बैच के रैम्प वाॅक एवं विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं को देख कर मिस फ्र्रेषर एवं मिस्टर फ्रेषर का चयन किया गया एवं मिस फ्रेशर के खिताफ से बी.एस.सी. नर्सिंग प्रथम वर्ष की छात्रा शारदा यादव एवं मिस्टर फ्रेशर के खिताब से प्रदीप को नवाजा गया।
न्यू लाईफ इंस्टीट्यूट आफ नर्सिंग बैकुंठपुर में बी.एस.सी. नर्सिंग फ्रेशर छात्र-छात्राओं के आगमन के उपल़क्ष्य में विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
Related Posts
क्विक वाटरिंग सिस्टम द्वारा उसलापुर स्टेशन में 30 ट्रेनों में की जा रही त्वरित वाटरिंग
मंडल के उसलापुर स्टेशन में उपलब्ध कराई गई क्विक वाटरिंग सिस्टम से ट्रेनों में पानी भरने की सुविधा | बिलासपुर ट्रेनों में यात्रा के दौरान यात्रियों के दैनिक उपयोग हेतु…
एक अच्छी खबर 7 गाड़ियों के दोनों फेरे में अतिरिक्त कोच की सुविधा रेल यात्रियों के लिए रेलवे ने बढ़ाई सुविधा
07 जोड़ी एक्सप्रेस गाड़ियों में अतिरिक्त कोच की सुविधा । बिलासपुर – 27 जुलाई 2022 रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की बेहतर यात्रा सुविधा व अधिकाधिक यात्रियों को कंफर्म बर्थ उपलब्ध…