राकेश मेघानी की कलम से
छत्तीसगढ़ राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा दिनाँक 17 जून 2022 को न्यू सर्किट हाउस, कन्वेंशन हॉल, रायपुर में कोरिया जिला स्वास्थ्य विभाग के टीकाकरण दल को कोविड-19 महामारी से बचाव हेतु, बच्चों के टीकाकरण में निर्धारित लक्षित संख्या के विरुद्ध, अब तक,उच्च प्रतिशत की उपलब्धि राज्य में प्रदर्शित करने हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया मुख्यमंत्री छ ग शासन भूपेश बघेल के आतिथ्य, तेज कुंवर नेताम अध्यक्ष बाल संरक्षण आयोग, केबिनेट मंत्री शिक्षा विभाग डॉ प्रेम साय टेकाम ,मुख्यमंत्री सलाहकार विनोद वर्मा ,राज्य स्तरीय आयोग के अधिकारियों की उपस्थिति में आयोजन हुआ
कोरिया जिला स्वास्थ्य विभाग से उपस्थित मुख्यचिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रामेश्वर शर्मा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुश्री रंजना पैकरा, जिला सलाहकार डॉ प्रिंस जायसवाल, जिला डाटा प्रबंधक भूपेंद्र पाटनवार को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।