मनेंद्रगढ़ -मनेंद्रगढ़ के साथ आस पास के क्षेत्र में अवैध कबाड़ कारोबार की लगातार जानकारी मिल रही है जिससे चोरी घटनाओ में व्रद्धि हो रही है कबाड़ का कारोबार फल फूल रहा है एक युवक सायकल पर चोरी किया तांबे का तार मनेंद्रगढ़ बेचने के लिए आ रहा था पुलिस ने पकड़ा तार जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया
राकेश मेघानी की कलम से
पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर के द्वारा लगातार चोरी के अनसुलझे मामलों की समीक्षा की जा रही है तथा सभी थाना प्रभारियों को चोरी के मामलों के निकाल करने निर्देशित किया गया है, इसी कड़ी में मुखबीर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति चोरी किया ताम्बे का तार बोरी में भरकर सायकल में खोंगापानी से बिक्री करने मनेंद्रगढ़ आ रहा है मुखबीर सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस अधीक्षक अवगत कराया गया जिसके बाद उच्च अधिकारियों के निर्देशन में आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ने के लिए थाना मनेन्द्रगढ़ पुलिस टीम सिद्धबाबा घाटी के नीचे चनवारीडाँड़ रवाना हुई मुखबीर के बताये अनुसार चिन्हिाकित व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ लिया गया पूछताछ करने पर उसने अपना नाम महिपाल सिंह पिता प्रेम निवासी पोखरी दफाई खोगापानी थाना झगराखण्ड का बताया। आरोपी के खिलाफ अपराध कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
सम्पूर्ण कार्यवाही में बी के सिंह ,, सहायक उप निरीक्षक नईम खान , राजेश रगडा, सोनल पाण्डेय, राकेश शर्मा, सैनिक विनीत सोनों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।