आप ट्रेन से सफर करने का प्रोग्राम है या आपने रिजर्वेशन कराया है आपके लिए अच्छी खबर है. रेलवे ने लम्बी दूरी की 1008 ट्रेनों में एक सुविधा देने की जानकारी आई है.
राकेश मेघानी की कलम से
2 वर्ष कोरोना काल में रेलवे ने बहुत सारी सुविधाओं को बंद कर दिया था, अब रेलवे फिर पुरानी सुविधाएं पहले की तरह देने का प्रयास कर रहा है रेलवे ने बेडरोल की सुविधा शुरू कर दी है. रेलवे से प्राप्त जानकारी है कि रेलवे की ओर से ट्रेनों में बेड रोल देने की सुविधा को शुरू किया गया है. एसी ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को कंबल, चददर, तकिया और छोटा तौलिए की सुविधा दी जाती है. अब इस सुविधा को शुरू किया जा रहा है.
समाचार ,विज्ञापन ,इश्तेहार के लिए संपर्क करें राकेश मेघानी मनेंद्रगढ़ 84 35 242221
(1) मकान खरीदना ,जमीन खरीदना है संपर्क करें
(2) मकान बेचना है जमीन बेचना है संपर्क करें
राकेश मेघानी मनेंद्रगढ़
84 35 24 2221