मनेंद्रगढ़-कोरिया कलेक्टर ने कुछ दिन पूर्व निर्देश दिया था ,जिसमे चिकित्सको को जेनरिक दवाइयां लिखने निर्देशित किया गया है कलेक्टर के आदेश के बाद एक स्वास्थ्य टीम ड्रग कंट्रोलर ड्रग इंस्पेक्टर, स्वास्थ्य टीम बैकुंठपुर ,तहसीलदार मनेंद्रगढ़ , मुख्य चिकित्सा अधिकारी मनेंद्रगढ़ स्वास्थ्य केंद्र के साथ जांच कर मनेंद्रगढ़ के चिकित्सकों को मौखिक रूप से सूचना भी दी गई जिसमें सभी चिकित्सकों को जेनेरिक दवाइयां लिखने को निर्देशित किया गया था बावजूद इसके ब्रांडेड दवाइयां लिखी जा रही है सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है और आज दिनांक का लिखा प्रिस्क्रिप्शन वाइरल हो रहा है
कलेक्टर ने कहा नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी
कोरिया कलेक्टर कुलदीप शर्मा से इस विषय पर बात की गई उन्होंने कहा कि प्रिसक्रिप्शन ड्रग इंस्पेक्टर को भेजा गया है नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कॉल रिसीव नहीं किया
मुख्य चिकित्सा अधिकारी केंद्रीय चिकित्सालय मनेंद्रगढ़ से इस विषय पर बात करने के लिए कॉल किया गया , उन्होंने कहा मैं बिना देखे कुछ नही बोल पाऊंगी आप वॉट्सऐप भेज दीजिए मैं देखती हूँ इसके बाद कॉल करने पर उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया