छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल के दौरा कार्यक्रम में आज सूरजपुर पहुंचे। प्रतापगढ़ में आम लोगों से बात करते हुए उनकी समस्या सुनी। मुख्यमंत्री को जब यहां बने गौठानों में लापरवाही की शिकायत मिली तो उन्होंने तत्काल कार्रवाई करते हुए सूरजपुर के डीएफओ मनीष कश्यप और रेंजर संस्कृति वारले को निलंबित करने के निर्देश दिए।
राकेश मेघानी की कलम से
मुख्यमन्त्री भुपेश बघेल आज 3सरे दिन भी जिले के दौरे पर है और जिले में मिलने वाली हर शिकायतो पर सख्ती के साथ कार्यवाही कर रहे है ।रिश्वत लेने के आरोपी पटवारी को निलंबित करने के बाद सीएम ने आज गोविंदपुर के ग्रामीणों की शिकायत पर जिले के डीएफओ ,प्रभारी डीएफ ओऔर रेंजर को भी सस्पेंड कर दिया। डीएफओ मनीष कश्यप , पूर्व प्रभारी डीएफओ बी एस भगत और वन परिक्षेत्राधिकारी संस्कृति वारले दोनो को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया ।आपको बता दें कि सीएम भुपेश लगातार एक्शन में है और जनता की शिकायत पर त्वरित सुनवाई कर रहे है और इस दौरान कई लोग निलंबित किये जा चुके हैं।