एसईसीएल श्रद्धा महिला मंडल अध्यक्ष और मंडल टीम ने हसदेव क्षेत्र का किया दौरा
राकेश मेघानी की कलम से
*मनेंद्रगढ़ – एसईसीएल श्रद्धा महिला मंडल की अध्यक्ष पूनम मिश्रा एवं श्रद्धा महिला मंडल की उपाध्यक्ष संगीता शर्मा, पिंकी प्रसाद और रीतांजलि पाल का श्रद्धा महिला मंडल के द्वारा किये जा रहे परहित व कल्याण के लिये समर्पित सेवा व सद्भाव से अर्पित सामाजिक कार्यो के लिए हसदेव क्षेत्र में 11 अप्रैल को अध्यक्ष के प्रथम आगमन पर जागृति महिला मंडल की अध्यक्ष अंजलि कंझरकर एवं उपाध्यक्ष जागृति महिला मंडल के द्वारा हसदेव हाउस में स्वागत किया गया। स्वागत के बाद हसदेव हाउस के अतिरिक्त कक्ष का पूजन एवं शिलान्यास किया गया ।
समर्पित सेवा का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए नेत्रहीन विद्यालय आमाखेरवा, मनेन्द्रगढ़ पहुँचे बच्चों ने फूल देकर सभी का स्वागत किया ,अध्य्क्ष के साथ सभी मंडल उपाध्यक्ष ने नेत्र हीन बच्चों के साथ मिलकर उनके शिक्षा और अन्य गतिविधियों की जानकारी ली ,बच्चों के द्वारा स्वागत गीत के साथ अन्य गीत प्रस्तुत किये जिससे महिला मंडल की उपस्थित सभी महिलाएं मनमुग्द हो गई
इसके साथ बच्चों ने अपने जीवन की बातें बताई जिसमे विद्यालय में आने से पूर्व अंधकार था जो विद्यालय में आने के बाद अन्धकार के बादल छट गये और नए जीवन के प्रकाश के रूप में शिक्षा का अवसर प्राप्त हुआ इसके बाद पूनम मिश्रा के द्वारा महिला मंडल की ओर से वाद्य यंत्र हारमोनियम भेंट किया और शिक्षा सामग्री के लिए 21 हजार का चेक दिया
सभी बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा आप सभी में ईश्वर ने एक शक्ति हम से अधिक दी है स्मरण शक्ति ,आप कभी भी अपने आप को किसी से कम न संमक्षे और अगली बार मैं आऊंगी तो मुक्षे सभी बच्चे एक अच्छे रिजल्ट को दिखाएं इस पर सभी बच्चों ने हाँमि के साथ जवाब दिया।
समाचार ,विज्ञापन ,इश्तेहार के लिए संपर्क करें राकेश मेघानी मनेंद्रगढ़ 84 35 242221
(1) मकान खरीदना ,जमीन खरीदना है संपर्क करें
(2) मकान बेचना है जमीन बेचना है संपर्क करें
राकेश मेघानी मनेंद्रगढ़
84 35 24 2221