सरकार मनरेगा कर्मचारियों का शीघ्र वेतन दे…. डॉ.रश्मि सोनकर
राकेश मेघानी की कलम से
प्रबल स्त्री फाउंडेशन ने मनरेगा छत्तीसगढ़ कर्मचारी संघ के 4 अप्रैल से जारी अनिश्चित कालीन धरना मे जाकर संघ का समर्थन किया,
मनेंद्रगढ़ –प्रबल स्त्री फाउंडेशन की अध्यक्ष डॉ रश्मि सोनकर ने धरने मे बैठे कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने वादाखिलाफी किया है और तो और विगत कई महिनो से वेतन भी रोकाहै जिससे कर्मचारियों के ऊपर आर्थिक तंगी आ गयी है, धरने मे बैठी महिलाएँ अपने बच्चों को लेकर आई है जिस पर डॉ रश्मि ने कहा कि जब परिवार के आर्थिक मुखिया पर विपत्ति आती है तो पुरा परिवार भुगतता है अभी स्कूल कॉलेज ये भर्ती का समय है और ऐसे समय मे वेतन ना देना जले मे नमक लगाने के जैसा है, प्रबल स्त्री फाउंडेशन महिलाओं और बच्चों के सर्वांगीण विकास का कार्य करती है और महिलाओं को धरने मे बैठे देख फाउंडेशन की महिलाओं का दिल पसीज गया, सभी ने एक स्वर मे धरना का समर्थन किया और नियमितीकरण की मांग की, प्रबल स्त्री फाउंडेशन से डॉ रश्मि सोनकर, शीला सिंह, प्रतिमा प्रसाद, महेश्वरी सिंह, संध्या वाघटकर एवं मीनु सिंह उपस्थित रही
समाचार ,विज्ञापन ,इश्तेहार के लिए संपर्क करें राकेश मेघानी मनेंद्रगढ़ 84 35 242221
* मकान खरीदना ,जमीन खरीदना है संपर्क करें
* मकान बेचना है जमीन बेचना है संपर्क करें
राकेश मेघानी मनेंद्रगढ़
84 35 24 2221