पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखबीर की सूचना दिनांक 08.02.2022 को
प्राप्त हुई जिसमें ग्राम नारायणपुर का निवासी सलात मोहम्मद अपने मोटर सायकल पैसन प्रो० सीजी 15 सीजे 6420 के डिक्की में मादक पदार्थ गांजा को छिपाकर अवैध रूप से बिक्री करने के लिए खड़गवा की ओर जा रहा है जिस कि सूचना पर पुलिस अधीक्षक कोरिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरिया के निर्देश और नगर पुलिस अधीक्षक चिरमिरी के मार्ग दर्शन से थाना प्रभारी खड़गवां विजय सिंह ने स.उ.नि. राम बाबू दोहरे के नेतृत्व में टीम बनाई , मुखबीर के बताये स्थान पर टीम रवाना कर घेराबंदी किया गया। तो आरोपी सीजी 15 सीजे 6420 का चालक मौका स्थल पहुंचा जिसे रोककर नाम पता पूछने पर अपना नाम सलात मोहम्मद पिता सलिमूददीन उम्र 54 वर्ष सा० नारायणपुर माझापारा थाना रामानुजनगर जिला सुरजपूर छ.ग. बताया जिसे मुखबीर सूचना से अवगत कराकर एनडीपीएस एक्ट के विधिक प्रावधानों का पालन करते हुए आरोपी सलात मोहम्मद के मोटर सायकल पैसन प्रो सी जी 15 सी जे 6420 के डिक्की के अंदर रखा दो पैकेट खाखी रंग के स्टेप से लपेटा हुआ मादक पदार्थ गांजा मिला, जिसे विधिवत बरामद कर जप्त किया गया। बरामद कुल गांजा 02 किलो किमती 20000/- रूपये एवं मो0सा० पैसन प्रो० क० सीजी 15 सीजे 6420 को आरोपी सलात मोहम्मद पिता सलिमूददीन जाति मुसलमान उम्र 54 वर्ष सा० नारायणपुर मांझापारा थाना रामानुजनगर जिला सुरजपूर छ.ग. के कब्जे से जप्त कर आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा सदर का घटित करना सबूत पाये जाने से दिनांक 08/02/22 को गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 बी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। मामाले में थाना प्रभारी विजय सिंह, सउनि दोहरे आर. सुरेश तिग्गा, विनोद सिंह, अनिल यादव, धनंजय, सैनिक प्रमोद साहू का उक्त कार्य में सराहनीय योगदान रहा।
खड़गवा पुलिस ने 02 किलो गांजा किमत 20000/- रूपये के साथ मोटर साईकल पैसन प्रो सी जी 15 सी जे 6420 और आरोपी सलात मोहम्मद गिरफ्तार
Related Posts
गुरूघासीदास राष्ट्रीय उद्यान तथा तमोर पिंगला अभ्यारण्य के क्षेत्रों को सम्मिलित करते तमोर पिंगला टायगर रिजर्व अधिसूचित करने का लिया निर्णय
मुख्यमंत्री श्विष्णु देव साय की अध्यक्षता में आज उनके निवास कार्यालय में आयोजित मंत्रिपरिषद की बैठक में गुरूघासीदास-तमोर पिंगला टायगर रिजर्व गठित करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। मंत्रिपरिषद द्वारा…
निर्देशों की अवहेलना करने पर निलम्बन का आदेश जारी ,, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बैकुण्ठपुर कार्यालय में सहायक सहायक ग्रेड-03 के पद पर पदस्थ राजेश निलंबित
पदीय कर्तव्यों की अवहेलना पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बैकुण्ठपुर कार्यालय के सहायक ग्रेड 3 निलंबित- कोरिया अनुचित वित्तीय लाभ तथा आचरण नियमों के विरूद्ध कार्य करने के फलस्वरूप…