– कोरोना काल से वर्तमान समय तक बंद ट्रेन को व्यवस्थित प्रारंभ कराने के लिए मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल के नेतृत्व में डीआरएम कार्यालय का किया घेराव
राकेश मेघानी की कलम से
चिरमिरी ,एम सी बी – क्षेत्र की बंद ट्रेनों को पुनः निरन्तर संचालन के लिए विधायक डॉ विनय जयसवाल के नेतृत्व में दिनांक 8 फरवरी 2022 दिन मंगलवार को सुबह 11.00 बजे डीआरएम ऑफिस का घेराव करने के लिए चिरमिरी मनेंद्रगढ़ के विभिन्न नागरिकों सामाजिक संगठनों नेताओं एवं आम जनों की उपस्थित में हुआ विरोध प्रदर्शन । प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले 2 वर्ष से करोना वायरस के कारण चिरमिरी की संचालित समस्त ट्रेनों को रेल मंत्रालय द्वारा बंद कर दिया यह है परंतु वैक्सीनेशन के बाद कोविड 19 संक्रमण कम होने के पश्चात भी ट्रेन आरम्भ नहीं की जा रही हैं जिससे कि क्षेत्र के नागरिकों को असुविधा और परेशानियां हो रही हैं इसको देखते हुए केंद्र की गूंगी बहरी सरकार और रेल प्रबंधन को जगाने के लिए चिरमिरी की रेल सुविधा को बहाल करने के लिए विधायक डॉक्टर विनय जयसवाल, महापौर कंचन जायसवाल के साथ सैकड़ो की संख्या में कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों के साथ महिला समर्थकों के द्वारा डीआरएम ऑफिस बिलासपुर का घेराव एवं धरना प्रदर्शन किया गया है ।।
डीआरएम ने विधायक के विरोध प्रदर्शन पर जल्द रेल सेवाओं को संचालन की बात कहते हुए विरोध प्रदर्शन को समाप्त कराया गया ।
विधायक विनय जायसवाल अपने क्षेत्र के रेल यातायात को पूर्वतः नियमित संचालन कराने के लिए हर प्रयास जिसमें चिरमिरी ,नागपुर और अब बिलासपुर में किया प्रदर्शन ,परिणामस्वरूप रेलवे में मामला दर्ज करने की नॉबत आ गई थी अब देखना है क्षेत्र के लिए प्रदर्शन जारी रहेगा याँ रेल्वे यातायात सेवा को नियमित संचालन करेगी