बैकुंठपुर  गौ रक्षा वाहिनी के द्वारा संचालित  गौ माताओं  के लिए  रोटी रिक्शा की  तीसरी वर्षगाँठ  के  उपलक्ष्य में   रोटी रिक्शा चालकों का सम्मान किया गया

राकेश मेघानी की कलम से

बैकुंठपुर क्षेत्र में गौ सेवा के उद्देश्य से,गौ माता की सेवा और उनकी देखरेख के साथ उनके लिए भोजन की व्यवस्था के लिए एक माध्यम रिक्शा जिससे गाय के लिए रोटी जिसमें बैकुंठपुर क्षेत्र में सभी के सहयोग से संग्रहण कर गौ रक्षा वाहनी के सदस्यों के द्वारा गौ माता का पालन पोषण किया जाता है

बैकुंठपुर नगर पालिका क्षेत्र के लिए  बैटरी इंजन वाले रोटी रिक्शा का योगदान मिला  जिसका पूजन एवं शुभारंभ   बैकुंठपुर नगर पालिका अध्यक्ष नविता शिवहरे ,पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष शैलेश शिवहरे ,बैकुंठपुर मुख्य नगरपालिका अधिकारी मुक्ता सिंह चौहान
एवं नगर पालिका उपाध्यक्ष आशीष यादव एवं सभी निर्वाचित पार्षद  के साथ प्रेमा भाग प्रांगण  किया गया
गौ रक्षा वाहिनी के अच्छे कार्य के लिए सभी सदस्यों को उपस्थित अतिथि और सामान्य जनों ने आशीर्वाद दिया और गौ रक्षा वाहिनी को के संचालन के  लिए सभी ने सहमति जताई


इस कार्यक्रम में बैकुंठपुर के सभी निर्वाचित पार्षद  एवं बैकुंठपुर की  महिलाएं एवं समान्य जन उपस्थित थे

Spread the love