बिलासपुर – 30 जनवरी को एसईसीएल मुख्यालय प्रशासनिक भवन आगन्तुक कक्ष में ’’शहीद दिवस’’ के उपलक्ष्य में मुख्य सतर्कता अधिकारी बी.पी. शर्मा, निदेशक तकनीकी (संचालन) सह (कार्मिक) एम. के. प्रसाद, निदेशक (वित्त) एस. एम. चौधरी, निदेशक तकनीकी (यो./परि.) एस. के. पाॅल एवं विभिन्न विभागाध्यक्षो, अधिकारियों, कर्मचारियों, श्रम संघ प्रतिनिधियों, महिला कर्मियों की उपस्थिति में देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीदों एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को स्मरण करते हुए सम्मान स्वरूप 02 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।
आपके आसपास के समाचार ,सूचना ,अपडेट और विज्ञापन के लिए संपर्क करें राकेश मेघानी 84 35 24 2221