छ.ग राज्य सहकारी मत्स्य महासंघ मर्यादित रायपुर के संचालक मंडल में सदस्य बने संतोष कुमार मांझी
राकेश मेघानी की कलम से
कोरिया(मनेंद्रगढ़)। छत्तीसगढ़ शासन के मछली पालन विभाग ने छ.ग राज्य सहकारी मत्स्य महासंघ मर्यादित रायपुर के संचालक मंडल में 3 सदस्यों की नियुक्ति की है। छ.ग राज्य सहकारी मत्स्य महासंघ मर्यादित रायपुर के संचालक मंडल में राज्य शासन ने रामअवतार निषाद, नरेश निषाद सहित जिले से मनेंद्रगढ़ निवासी संतोष कुमार मांझी को नामांकित किया है। जारी आदेश में कहा गया है की छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी मत्स्य महासंघ मर्यादित रायपुर की उपविधि क्रमांक 30.2.6 में वर्णित प्रावधान अनुसार छ.ग राज्य सहकारी मत्स्य महासंघ मर्यादित रायपुर के संचालक मंडल में राज्य शासन एतद् द्वारा 3 सदस्यों को नामांकित किया जाता है।
जिले से नवनियुक्त सदस्य संतोष कुमार मांझी ने छत्तीसगढ़ राज्य (सहकारी) मत्स्य महासंघ मर्यादित के निदेशक मंडल में सदस्य के रूप में उत्तरदायित्व प्रदान करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल , कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे , मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष एम.आर. निषाद , गुंडरदेही विधायक एवं संसदीय सचिव कुंवर निषाद , मनेन्द्रगढ़ क्षेत्र के विधायक विनय जायसवाल , भरतपुर विधायक एवं राज्यमंत्री गुलाब कमरो , बैकुंठपुर विधायक एवं संसदीय सचिव अम्बिका सिंहदेव को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए, सभी मित्र परिवार और शुभचिंतको का आत्मीय आभार व्यक्त किया है। मांझी ने कहा कि सभी को भरोसा दिलाता हूं कि उत्तरदायित्व का निर्वहन अपनी पूरी क्षमता से करूंगा। साथ ही पूरी तत्परता से प्रदेश के मस्त्य कृषकों के हितों को ध्यान में रख कर आने वाले समय मे उनको शासन से प्राप्त होने वाली सभी सुविधा और सहायता को जमीन स्तर पर उन्हें यथावत प्राप्त करवाने तथा मत्स्य बीज उत्पादन को नवीन पध्दतियों के माध्यम और उन्नत करने की दिशा में काम करूंगा जिससे कि हमारे प्रदेश के मस्त्य कृषक लाभाविन्त हो सके।