भाजपा लंबे समय के बाद अब जमीनी स्तर पर वापसी कर रही है चुनाव के बाद लंबे समय तक भाजपा कहीं नजर नहीं आ रही थी वर्तमान में अब भारतीय जनता पार्टी शहर गांव और सभी क्षेत्रों में नजर आने लगी है साथ ही साथ विपक्ष की भूमिका भी निभा रही है
राकेश मेघानी की कलम से
भाजपा ने नगरपालिका के कार्यो पर नजर रखने के लिए निगरानी समिति का कुछ दिनो पूर्व गठन किया है
मनेंद्रगढ़ – भारतीय जनता पार्टी मनेन्द्रगढ़ द्वारा गठित निगरानी समिति मनेन्द्रगढ़ और नगरपालिका में स्थित 22 वार्डो में निगरानी समिति सदस्यों के साथ भृमण कर रही है आज पार्टी द्वारा गठित निगरानी समिति के सदस्यों के द्वारा आज प्रथम रविवार को दोपहर 12 बजे वार्ड क्रमांक 21 में पहुंच कर निरीक्षण किया जिसमें वार्ड बिछाया गया पाइप लाइन का निरक्षण किया गया जो गुणवत्ता विहीन होना दिख रहा है वार्डो में पाइप लाइन के लिये आवास जीर्ण शीर्ण अवस्था एवम रहवासियों को स्वच्छ पानी पीने एवम निस्तार को लेकर हो रही समस्या तथा नालियो की साफ -सफाई न होने से आवास में रहने वाले लोग परेशानी से जीवन व्यतीत कर रहे है तथा वार्ड में भृमण के पश्चात वार्डो की समस्या को लेकर उच्च अधिकारी को अवगत कराया गया और निवारण कराने की पहल की जायेगी इसकी जानकारी मण्डल महामंत्री संजय गुप्ता ने दी।
भाजपा अब जमीनी स्तर पर कार्य कर रही है यह माना जा सकता है कि बैकुंठपुर में नगरी निकाय की जीत से एक मनोबल बढ़ा है और आने वाले चुनाव में सक्रियता चाहे वह वोटरों के बीच हो या अपने कार्यकर्ताओं के बीच इसके लिए भाजपा का प्रयास दिखाई दे रहा है इससे पहले चुनाव से लगभग 2 वर्ष तक भाजपा का कोई विशेष आयोजन या आंदोलन दिखाई नहीं दिया इसमें जानकारी के अनुसार आपसी एकजुटता की कमी देखी गई जो अब धीरे-धीरे छोटे बड़े कार्यकर्ताओं के साथ बड़े नेताओं के प्रयास से दूर की जा रही है