अनूपपुर – शहडोल सांसद हिमाद्री सिंह ने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णो को पत्र लिखकर ट्रेन विस्तार कर बढ़ाए जाने की मांग की है जिससे शहडोल और अम्बिकापुर क्षेत्र की जनता को सुविधा मिल सके।
राकेश मेघानी की कलम से
सांसद हिमाद्री सिंह ने रेल मंत्री को लिखे अपने पत्र में मांग की है कि बिलासपुर एर्नाकुलम सुपरफास्ट एक्सप्रेस (22815/22816) को से कन्याकुमारी तक बढ़ाई जाए उन्होंने लिखे अपने पत्र में कहा है कि बिलासपुर एर्नाकुलम सुपर फास्ट एक्सप्रेस जो हफ्ते में एक दिन यह ट्रेन चलती है इस ट्रेन को बढ़ाने से महाराष्ट्र,आंध्रप्रदेश, तेलंगाना तमिलनाडु ,केरला जैसे राज्यों के यात्रियों को बहुत ही लाभ मिलेगा साथ ही तिरुपति मंदिर , बेलूर हॉस्पिटल और कन्याकुमारी जाने वाले यात्रिओ का गंतव्य आसान होगा और सीधे रेल यातायात का लाभ मिलेगा
अनूपपुर जिले में मोजर बेयर पावर प्लांट एसईसीएल की कई खदानें सोडा फैक्ट्री,जनजाति विश्वविद्यालय अमरकंटक सहित कई प्रतिष्ठान हैं इसके साथ इस वजह से देश के कोने-कोने से लोग यहां निवास करते हैं जिसको देखते हुए हफ्ते में एक दिन चलने वाली बिलासपुर एर्नाकुलम सुपरफास्ट एक्सप्रेस को जनता के हित को ध्यान रखते हुए अंबिकापुर से कन्याकुमारी तक परिचालन को बढ़ाया जाए जिससे क्षेत्र के निवासियों को फायदा मिल सके। इस गाड़ी के परिचालन से शहडोल संभाग और सरगुजा संभाग के यात्रियों को सुविधा मिल सकेगी।