

मनेन्द्रगढ़ – आप नियमित व्यायाम करें,प्राणायाम, योगासन आदि करें नियमित और संतुलित भोजन करें ताकि आपको डाक्टर के पास जाने की जरुरत ही न पड़े
आजादी के अमृत महोत्सव के तारतम्य में शासकीय नवीन महाविद्यालय जनकपुर में होम्योपैथी चिकित्सा व जागरूकता शिविर में छात्र,छात्राओं को संबोधित करते हुए प्राचार्य डा.एस.पी.त्रिपाठी ने कहा कि अनियमित दिनचर्या और खानपान ही बीमारियों का बड़ा कारण है इसलिए सबसे पहले यह जरूरी है कि हम बीमारियों के कारणों पर ही रोक लगा दें और दूसरी बात यह भी कि सकारात्मक विचार रखें जिससे आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा
इस अवसर पर डा.शिवपाल सिंह ने होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति के बारे में बताया कि यह पद्धति भी लगभग आयुर्वेदिक चिकित्सा जैसी ही है इसमें भी साइट इफेक्ट नहीं होते
डा.सी.पी.मरकाम ने सभी को कोरोना से बचाव और प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करने हेतु आर्सेनिक एलबम के बारे में जानकारी दी
इस अवसर पर छात्र,छात्राओं को कोरोना से बचाव की न केवल जानकारी दी गई बल्कि स्वास्थ्य परीक्षण व नेत्र परीक्षण भी किया गया और आर्सेनिक एलबम का वितरण भी किया गया
इस अवसर पर सहायक प्राध्यापक अतुल वर्मा, डा.अवनीश पटेल, प्राचार्य डा.एस.पी.त्रिपाठी सहित छात्र,छात्राएं उपस्थित रहे