आजादी का अमृत महोत्सव आयोजन की तैयारियों के सम्बंध में कलेक्टर ने अधिकारियों को सौंपे दायित्व
राकेश मेघानी की कलम से
कोरिया कोरिया जिले में आजादी की 75वीं वर्षगांठ अमृत महोत्सव के अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर स्थित रामानुज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के मिनी स्टेडियम में 30 दिसम्बर शाम 4 बजे से आयोजित किया जाएगा।
कलेक्टर श्याम धावड़े ने मिनी स्टेडियम में आयोजित होने वाले अमृत महोत्सव की तैयारियों के संबंध में अधिकारियों को दायित्व सौंपे हैं। जिसके अनुसार मुख्य समारोह के लिए मैदान की साफ-सफाई की व्यवस्था की जिम्मेदारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका बैकुण्ठपुर, शामियाना टेंट एवं बैठक हेतु कुर्सी व्यवस्था कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग मनेन्द्रगढ़ को, माईक की व्यवस्था अनुविभागीय अधिकारी वि. यां. विभाग बैकुण्ठपुर, पेयजल एवं जलपान की व्यवस्था कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को दायित्व सौंपे गए है।
कार्यक्रम स्थल पर लाईट व्यवस्था हेतु मुख्य नगर पालिका अधिकारी बैकुण्ठपुर एवं सहायक अभियंता छत्तीसगढ़ विद्युत मण्डल बैकुण्ठपुर, पानी की व्यवस्था हेतु कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभागए कार्यक्रम स्थल पर मंच के चारों ओर गमलों की व्यवस्था, रंग-रोगन एवं रंगोली की व्यवस्था एवं अन्य साज-सज्जा हेतु सहायक संचालक उद्यानिकी, जिला परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास विभाग एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी बैकुण्ठपुर, चौक-चौराहो पर देशभक्ति गीतों का प्रसारण की व्यवस्था हेतु मुख्य नगर पालिका अधिकारी बैकुण्ठपुर, उद्घोषणा की व्यवस्था एवं मंच का संचालन की व्यवस्था सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग, आमंत्रण पत्र की छपाई एवं वितरण की व्यवस्था मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर द्वारा किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। समारोह स्थल पर चिकित्सा दल एवं प्राथमिक उपचार की व्यवस्था की जिम्मेदारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, मास्क एवं सेनिटाईजर की व्यवस्था के लिए सहायक औषधि नियंत्रक एवं कार्यक्रम स्थल पर अलाव की व्यवस्था हेतु वन मण्डलाधिकारी वनमण्डल बैकुण्ठपुर को दायित्व सौंपे गए हैं।
उन्होंने जिला मिशन समन्वयक राजीव गांधी शिक्षा मिशन को समारोह स्थल पर समुचित व्यवस्था के लिए सहायक नोडल अधिकारी का दायित्व तथा उपस्थित पत्रकारों एवं विशिष्ट अतिथियों हेतु जलपान की व्यवस्था का दायित्व जिला खाद्य अधिकारी को सौंपा है। इसी प्रकार 31 दिसम्बर के कार्यक्रम की व्यवस्था की जिम्मेदारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बैकुंठपुर को सौंपा गया है।
आजादी की 75वीं वर्षगांठ, अमृत महोत्सव के अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं गतिविधियों के आयोजन हेतु कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नियुक्त
अमृत महोत्सव के अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा। इस हेतु कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की नियुक्ति कर दी गई है। जिसके अनुसार श्री भीष्म पटेल नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट पटना व श्रीमती अंकिता पटेल प्रभारी तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट सोनहत 30 दिसंबर को शासकीय आदर्श रामानुज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैकुण्ठपुर तथा सुश्री नीलिमा लकड़ा नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट बैकुण्ठपुर 31 दिसंबर को मानस भवन बैकुण्ठपुर में आयोजित गतिविधियों के लिए कार्यपालिक मजिस्ट्रेट होंगी।