नारकोटिक्स ड्रग्स के सेवन से होने वाले शारीरिक, आर्थिक,पारिवारिक, सामाजिक, क्षति एवं दुष्परिणामों के संबंध में विस्तार से जानकारी देकर जागरूक कर प्रचार प्रसार किया गया, तथा उपस्थित छात्र-छात्राओं को “गुड-टच एवं बैड-टच “बालकों के विरुद्ध होने वाले अपराधों से संबंधित कानूनी वैधानिक प्रावधानों पोस्को एक्ट एवं जुवेनाइल जस्टिस एक्ट,वाल विवाह अधिनियम,साईबर क्राईम, से बचाव एवं विधिक जानकारी के साथ यातायात नियमों की जानकारी दी गई,
सेन्ट जोसेफ कान्वेंट इंग्लिश मीडियम हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्र-छात्राओं के द्वारा नारकोटिस एवं ड्ग्स के सेवन से होने वाले शारीरिक दुष्परिणामों के संबंध में “निबंध” लेखन कराया गया, कक्षा 10 वीं, 11वीं एवं 12वीं के -09 छात्राओं के द्वारा “निजात”कार्यक्रम के परिपेक्ष में उत्कृष्ट “निबंध” लेखन करने पर उनके उत्साहवर्धन हेतु एसडीओपी एवं विद्यालय की प्राचार्य के हाथों से पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया..
विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों के द्वारा “निजात “कार्यक्रम की सराहना किया गया..
आपके आसपास के क्षेत्र के समाचार और विज्ञापन के लिए संपर्क करें राकेश मेघानी मनेंद्रगढ़ कोरिया छत्तीसगढ़ मोबाइल नंबर 8435242221