कोरिया जिला प्रशासन एवं जिला पंचायत कोरिया द्वारा छत्तीसगढ़ शासन राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना बैकुण्ठपुर के तत्वाधान में 27 दिसंबर को प्रातः 9 बजे से शाम 5 बजे तक रामानुज स्टेडियम बैकुण्ठपुर में जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया जायोगा।
रोजगार मेले में दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के सक्रिय सहयोगी संस्थाअें द्वारा विभिन्न सेक्टरों में बेरोजगार युवक युवतियों को रोजगार एवं स्वरोजगार प्रशिक्षण सह नियोजन कराये जाने हेतु चयन की कार्यवाही की जायेगी। इस अवसर पर स्वरोजगार स्थापित करने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए जिला उद्योग विभाग, जिला अंत्यावसायी, खादी ग्रामोद्योग इत्यादि के द्वारा लोन प्रकरण हेतु कार्यवाही की जावेगी। निजी प्रतिष्ठानों में रोजगार एवं स्वरोजगार के इच्छुक एवं उपरोक्तानुसार योग्यता रखने वाले निजी प्रतिष्ठानों में रोजगार एवं स्वरोजगार के इच्छुक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की मूल प्रति एवं छायाप्रति के साथ उक्त रोजगार मेले में उपस्थित होना होगा। रोजगार मेला के संबंध में संपर्क हेतु दूरभाष क्रमांक मनेन्द्रगढ 8319657186, खडगवां 7049881389, भरतपुर 8103656388, सोनहत 7999118465, बैकुण्ठपुर 9340932924, 7974336069, 7000464699, 9713230107 में संपर्क कर सकते हैं।