प्लाग रन के माध्यम से स्वच्छता के लिए नागरिकों को किया गया जागरूक

राकेश मेघानी की कलम से

कोतमा/अनूपपुर
मध्यप्रदेश शासन नगरीय विकास एवं आवास विभाग एवं संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास भोपाल के निर्देश पर प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 की तैयारियों के मद्देनजर दौड़े का मध्य प्रदेश जीतेगा मध्य प्रदेश के तर्ज पर बृहद प्लाग रन का आयोजन कर नागरिकों को स्वच्छता का संदेश देने एवं स्वच्छता के प्रति संवेदनशील बनाने के लिए प्रयास किया जा रहा है।
इसी कड़ी में नगर पालिका परिषद कोतमा के द्वारा दौड़ेगा मध्य प्रदेश जीतेगा मध्य प्रदेश प्लाग रन का आयोजन किया गया। जिसमें नगर के लगभग डेढ़ सौ नागरिकों ने नगरपालिका के नवीन भवन से प्रारंभ कर नगर के प्रमुख मार्गो से गुजरते हुए पुराने नगरपालिका परिसर में पहुंचकर स्वच्छता शपथ ग्रहण किया तथा इस दौरान नगर के आमजन को स्वच्छता संदेश दीया और सड़कों के किनारे पड़े कचरे को एकत्रित कर श्रमदान किया गया।

सिंगल यूज प्लास्टिक से होने वाले नुकसान से दुकानदारों एवं आमजन को जागरूक करते हुए अध्यक्ष मोहिनी वर्मा सीएमओ विकास चंद्र मिश्रा एवं नगर पालिका की जन जागरूकता टीम के द्वारा कपड़े के बैग का वितरण करते हुए अपील की गई कि भविष्य में सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग को बंद कर स्वच्छता एवं प्राकृतिक संरक्षण में अपना योगदान दें और देश के विकास स्वच्छता ग्लोबल वार्मिंग एवं गांधी जी के स्वच्छता के सपने को साकार करने में यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का सहयोग करें।
तत्पश्चात प्रेरणा सम्मान समारोह का आयोजन कर नगर के स्वच्छाग्रहीयों, स्वच्छता में उल्लेखनीय योगदान देने वाले निकाय कर्मियों एवं जनप्रतिनिधियों का सम्मान किया गया एवं नगर पालिका अध्यक्ष मोहिनी वर्मा द्वारा उपस्थित जनसमूह को स्वच्छता शपथ दिलाई गई। साथ ही साथ बड़े स्क्रीन के माध्यम से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के इंदौर में आयोजित स्वच्छता संकल्प समारोह का सीधा प्रसारण किया गया।

Spread the love