मनेंद्रगढ़ -नगर प्रशासन, ठेकेदार और भवन निर्माण करने वाले लोगों ने निर्माण में काम आने वाले मटेरियल सड़कों में डंप कर दिए हैं जिसके कारण रोज राहगीर व बाइक चालक दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं।
राकेश मेघानी की कलम से
नगर पालिका का अतिक्रमण दल सड़कों और गलियों में भवन निर्माण सामग्री जैसे रेत, ईंट, गिट्टी,छड़ रखने वालों के खिलाफ कार्रवाई करता है, लेकिन लंबे समय से यह बंद है। शहर के अंदर सड़कों पर कई जगह अभी रेत और गिट्टी गलत तरीके से पड़े हुए हैं, जिसे न तो हटाने की कार्रवाई की जा रही है और न ही जब्ती बनाई जा रही है। घर बनाने वाले या ठेकेदार ही ऐसा कर रहे हैं। पालिका से बिना अनुमति सड़क पर सामग्री डंप कर दी जाती है। कुछ जगहों पर तो काम पूरा होने के बाद भी बची हुई सामग्री सड़क पर छोड़ दी गई है, आवागमन में लोगों को समस्या हो रही है। इस पर अंकुश नहीं होने से समस्या दिनों दिन बढ़ रही है। यह राहगीरों व बाइक चालकों के लिए जानलेवा साबित हो सकता है। रेत व गिट्टी में फिसलकर आए दिन बाइक चालक गिरकर घायल हो रहे हैं, इसके बावजूद जब्ती की कार्रवाई नहीं की जा रही है। झगड़ाखंड रोड में माह भर से गिट्टी व रेत पड़ी हुई है। खान नर्सिंग होम ,ब्लॉसम स्कूल,सेंट जोसेफ स्कूल के बच्चे पालको के साथ एंबुलेंस समेत अन्य वाहनों की यहां आवाजाही बनी रहती है। लोगों काे रात में यहां सबसे ज्यादा खतरा होता है।
(( कार्यवाही नहीं हो रही तो नियम विरुद्ध सड़कों पर सड़क गिट्टी छोड़ रहे हैं ))
शहर में मुख्य सड़क व अन्य रास्तों पर रेत गिट्टी-छड़ की होने के कारण आए दिन समस्या उत्पन्न हो रही है। बता दें कि इसके पहले नगर पालिका ने ऐसे लोगों के खिलाफ मुहिम चलाकर कार्रवाई करने की प्लानिंग की थी, पर अब किसी के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की जा रही है जिससे नियम विरुद्ध सड़कों पर लंबे समय तक रेती गिट्टी छड़ देखी जा सकती है
((अधिकारी ने कहा स्थल पर जाकर देखते हैं जुर्माने का प्रावधान है ))
मुख्य नगर पालिका अधिकारी इसाक खान ने कहा हमारे पास शिकायत आती है तो जाते है और स्थल में जाते है सड़क पर पाया जाता है तो कार्यवाही होती है मैं देखता हूँ होगा तो हटवाता हू जुर्माने का प्रावधान है